DDLJ ने लाखों सपने दिए,लेकिन...

-आकांक्षा गर्ग

आकांक्षा बंगलुरू में रहती और एक फायनेशियल कंपनी चलाती हैं।छठी कक्षा से कहानी-कविता लिखने का शौक जागा,जो जिंदगी की आपाधापी में मद्धम गति से चत रहा है।समय मिलते ही कुछ लिखती हैं। अभी निवेश के गुर सिखाती हैं और मदद भी करती हैं।आप उनसे iifpl@yahoo.com पर संपर्क कर सकते हैं।

१९९५ में जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तब कॉलेज में आये- आये थे । फिल्मो से कुछ एलर्जी सी थी।लगता था टाइम वेस्ट मनी वेस्ट। मेरे फ्रेंड्स ने मेरा नाम रखा हुआ था किताबी कीडा, क्यूंकि लाइब्रेरी में सबसे ज्यादा टाइम गुजारना मेरा पसंदीदा शगल था । कॉलेज की सभी फ्रेंड जैसे इस मूवी के पीछे पागल हो गयी थी . उनका हॉट टोपिक हुआ करता था इस मूवी का डिस्कशन करना । कई बार उन्होंने कहा जाने के लिए लेकिन उन सब के रोज़-रोज़ के डिस्कशन ने इतना ज्यादा बोरियत कर दी तो कभी मूड ही नहीं हुआ । फ्रेंड्स ने नए- नए नाम रखने शुरू कर दिए। किसी ने कहा I am unromantic। किसी किसी ने तो ये भी कहा that I love the four letter word, HATE and I hate the four letter word,LOVE from the deep of my heart । अब मैं क्या करती, सबका अपना -अपना नजरिया होता है। सब उसी के हिसाब से सोचते हैं । मेरी प्रॉब्लम शायद यही थी कि मैं सपनो में भी लॉजिक ढूँढा करती थी। . मुझे हर चीज़ logical ही चाहिए . fantasy के लिए दिमाग में कोई जगह ही बाकी नहीं थी । लेकिन फ्रेंड्स वो तो फिल्म के पीछे पागल थी। शायद ये वो वक़्त था जब हर लड़का खुद को राज समझता था और हर लडकी को आईने में अपनी इमेज में सिमरन नज़र आती थी ।

आखिर एक दिन सबकी बहुत जिद पर हम भी चले गए फिल्म देखने । अच्छी लगी फिल्म, लेकिन as usual my habbit logic से कोसो दूर लगी। मूवी का लास्ट सीन अमरीश पुरी टिपिकल इंडियन पिताश्री और ट्रेन जा रही है सस्पेंस बढ़ रहा है । जिन फ्रेंड्स ने १० -१० बार पहले देखी है मूवी वो भी रोने के लिए बस जैसे तैयार ही बैठी हैं। अरे भाई all well educated ho इतना सस्पेंस किस लिए चैन पुलिंग करो, टी टी को ५० रु दो आराम से ले के जाओ हीरोईन को हाहा फिर भी अंत भला तो सब भला ।

बाहर आने के बाद सबने पूछा कैसी लगी फिल्म, हमने कहा अच्छी थी । मैंने देखा वो लोग खुश हैं अपने सपनों की दुनिया में . उन्हें लगता है कि दुनिया बस ऐसी ही होती है। एक उम्मीद होती है कि कुछ भी हो अंत में सब कुछ ठीक हो ही जायेगा ।कुछ खयालात कुछ सपने इतने मीठे और इतने नाज़ुक होते हैं कि उन्हें तोड़ने का दिल ही नहीं करता और ऐसे सपने तोड़ने भी नहीं चाहिए तो फिर मुझे लगा कि मुझे भी कोई हक नहीं बनता कि एक कड़वे सच के पत्थर से मैं उनके मीठे सपनो के महल को तोड़ दू ।

फिल्म ने लोगो को सोचने के लिए जीने के लिए लाखों सपने दे दिए। वाकई ऐसी ही तो होती है एक लड़की की जिंदगी। हमेशा सबके लिए सोचते -सोचते ज़िन्दगी ना जाने कहाँ निकल जाती है कि अपने लिए सोचने का वक़्त ही नहीं रह जाता।खुशकिस्मत होते हैं वो लोग जिनके सपने पूरे होते हैं । सपने जो अरमानों की तस्वीर होते हैं। सभी अपने सपनो को पूरा करना चाहते हैं ।कुछ सपने पूरे हो जाते हैं, कुछ पूरे नहीं होते, लेकिन एक चीज़ जो इस फिल्म ने दी सबको सोचने के लिए वो ये कि सपने देखना कभी छोड़ना नहीं चहिये ।

कुछ सपने बरक़रार रहें तो ही अच्छा, क्योंकि सपने हैं इसीलिए दिल में यकीन है कि एक दिन वो पूरे जरुर होंगे क्या बुरा है अगर मेरी फ्रेंड्स और उनके जैसे लाखो और लोग इसी सपने के साथ जिए और दूसरों को जीना सिखाएं ।

मैं अपने रियलिटी की दुनिया में ही बहुत खुश हूँ । बस कभी- कभार ऐसे सपनों भरी कहानियों में खो जाती हूँ और फिर आँख खुलते ही उन सपनो को अपने दिल के किसी कोने में छुपा लेती हूँ । कहानी की किताब को बंद कर लेती हूँ । कुछ कहानियां होती ही हैं इतनी खूबसूरत कि उन पर सच्चाई की तलवार नहीं चलनी चहिये। बस उन कहानियों के साथ कुछ हसीन पल बीत जाएं, यही बहुत है

कहानियां हमारे ज़ज्बातों की जीती जागती निशानियाँ होती हैं या फिर यूँ कह लीजिये कि शायद जिंदगी का ही अक्स होती हैं ,पर कल्पना के रंग भरकर इनको एक ख्वाब में तब्दील किया जाता है । इसमें कोई बुराई नहीं कि इंसान कुछ देर के लिए सच्चाई की दुनिया छोड़ कर कहनियों की दुनिया में खो जाए, क्योंकि कहानियों में सब ठीक होता है। end में सब ठीक होना ही पड़ता है और इसी से उम्मीद बनती है कि जिंदगी की इस असली ज़ंग में हम जरुर जीतेंगे ज़ंग जो बाहर वालों से है , सिस्टम से है या फिर शायद अपने आप से ..............................
.
DDLJ पर छठा लेख।

Comments

B Jain :-) said…
कहानियां हमारे ज़ज्बातों की जीती जागती निशानियाँ होती हैं या फिर यूँ कह लीजिये कि शायद जिंदगी का ही अक्स होती हैं ,पर कल्पना के रंग भरकर इनको एक ख्वाब में तब्दील किया जाता है


Bahut Khoob Akanksha Ji... :-)

Jai Jinendra :-)
BOND 007 said…
It is extraordinary amazing kind of blog wriiten by her ....fantastic..how reality is being writiing in blog is fabulous.....very nice
surinderization said…
follow heart,,, whenever there is a conflict between mind and a heart,, but in today's world,,, materialism rules and love takes a back seat....
The innocents try to find love through films, imitate the raj and simran lifestyle,,,
Nothing wrong in living in a fool's paradise,,, as long as we don't hurt others,, and we feel happy,,,, after all,,, love is a psychological disorder....
Dileep Kessani said…
waise filme toh aaj bhi banti hai.n, magar kuchh saal pehle bani film DDLJ ki deewangi jiss kadar aaj bhi banni hui hai, uss ka andaza shayad koi nahi laga sakta, waise iss film kaa naam aate hi mujhe ek woh pall yaad aate hai.n jab climax dekh kar meri chhoti behan aur shreematiji dono ki aankho mein zabardast nammi aa gayi thi, yaha.n tak ki kuchh log toh film dekhte dekhte rahul ke liye duwaaye bhi mang rahe the.

waise kaash yeh zindgi bhi ek film ki tarah hi hoti, jaha.n sab kuchh haarne ke baad bhi aakhir mein sab kuch pehle jaise ho jaata ho, magar afsos yeh zindgi bas umeedo par hi chalti hai.....

Iss film ke baare mein aakanksha se behtar shayd hi koi likh sakta tha, unhone barri sadgi se film ki puri kahni ko bayan kar diya, aur thora bouhot apni collage ki zindgi ke bare mein bhi bata diya.

mujhe akanksha ka yeh lekh parh kar sach mein kaafi achha laga, woh toh hamesha hi acha likhti hai.n, kyu.n ki woh jo bhi likhti hai.n apne dil ki gehraayi se likhti hai.n

Thanks
Dileep Kessani
(Poet, Writer, Member FWA)
आकांक्षा...अद्भुत है भई...हम तो आपको कल्पनाजीवी समझते थे...इतनी सुंदर, भावुकता भरी त्रिवेणियां उकेरने वाली लड़की इस कदर दुनियादार हो सकती है (या होने का दावा करती है), ये कभी सोचा ना था...चलिए, कहानीपने से मोहब्बत है आपको...यही क्या कम है...। अपन तो अब तक पछताते हैं--सबकुछ सीखा हमने, ना सीखी होशियारी। आपने सीख ली है क्या? पक्का!!! या बस कहने को कह डाला? अच्छा लिखा...मज़ा आ गया।
. said…
सही कहा आपने हमकों हकीकत की जिदंगी में ही जीना चाहिए....ना कि ख्वाबों की हसीन वादियों में...और जो सपनों में भी logic ढूंढ उससे अच्छा क्या...क्योंकि ख्वाब तब तक ही अच्छे होते है जबतक वह बंद आंखों में रहते है....जैसे ही वह बाहर निकलते है उनका टूटना तय होता....और जब कोई ख्वाब टूटता है तो दिल को बढी ही तकलीफ होती......लिहाजा माई डियर सपनों में भी लोजिक होना चाहिए....ताकि....
rajesh goyal said…
it is a nice comment from personal and practicakl point of view . yes real life is always diffeent from reel life but there are so many things we like in the film otherwise also it is neverthe ending alone it is always taken as a whole . one can not say if the ending is suspenseful or good then we like it .there is always some character in the film and the whole concept that makes it a hit otherwise there are so amny movies that are declared flop just all these days and we do not seethem ebven the ending is right or suspense is there .
सुन्दर सन्देश!
लेखन में निरन्तरता बनाए रखिए।
बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट