फ़िल्म समीक्षा:किडनैप

चूक गए संजय गढवी
-अजय ब्रह्मात्मज
संजय गढवी को इस फिल्म का नाम सबक रखना चाहिए था। उनकी पुरानी फिल्मों धूम और धूम 2 की तरह किडनैप का मुख्य किरदार भी निगेटिव है। इस फिल्म में पिछली दोनों फिल्मों का जादू नहीं है। कहीं वह जादू किसी और का तो नहीं था? इस फिल्म को लेकर बनी उत्सुकता चंद दृश्यों के बाद ठंडी हो जाती है और कई बार एकरसता का भी एहसास होता है।
अमीर विक्रांत रैना अपने प्रभाव, जिद और अहंकार में एक अनाथ बच्चे को अपराधी ठहरा कर जेल की हवा खिला देता है। वह बच्चा अपनी गलती के लिए सारी भी नहीं बोल पाता। बाद में वही बच्चा विक्रांत रैना का अहंकार तोड़ता है और उन्हें यह सबक देता है कि जल्दबाजी में लिया गया उनका फैसला गलत था। इसके लिए वह उनकी बेटी सोनिया का इस्तेमाल करता है। वह उसे किडनैप कर लेता है। विक्रांत रैना को बेटी तक पहुंचने के लिए अपराध तक करने पड़ते हैं। फिल्म के आखिर में पूछे गए कबीर के सवाल विक्रांत रैना को झिंझोड़ देते हैं।
फिल्म का विषय रोचक है लेकिन उसका विस्तार और निर्वाह नहीं हो सका। चूंकि घटनाएं एक ही जगह पर होती हैं इसलिए लेखकीय कल्पना और निर्देशक के दृश्य विधान की सीमाएं व खूबियां दोनों नजर आती हैं। फिल्म के कई दृश्य अतार्किक लगे।
यह फिल्म इमरान खान के लिए देखी जा सकती है। अपनी दूसरी फिल्म में उन्होंने जाहिर किया है कि वे विभिन्न भूमिकाएं निभा सकते हैं। सच यही है कि यह इमरान ही हैं जो फिल्म को बांधे रखते हैं और थोड़ी देर तक अनहोनी का इंतजार रहता है। मिनिषा लांबा अभिनय से अधिक अंग प्रदर्शन के प्रति सचेत रहीं। शायद इसी वजह से फिल्म का मुख्य चरित्र कबीर उसकी तरफ मोहब्बत का हाथ नहीं बढ़ाता। संजय दत्त के लिए इस फिल्म में कुछ भी नया नहीं था। वे ऐसी भूमिकाएं पहले भी निभा चुके हैं।

Comments

Udan Tashtari said…
आभार इस समीक्षा के लिए.

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को