बॉक्स ऑफिस:१५.०८ २००८

सिंह इज किंग ने बनाए नए रिकार्ड
अक्षय कुमार और विपुल शाह ने प्रचार के तरीके सीख लिए हैं। सिंह इज किंग को चर्चा में रखने के लिए दोनों लगातार मीडिया से मुलाकात और बातचीत कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने जश्न-ए-कामयाबी की पार्टी भी रख दी और बताया कि सिंह इज किंग ने सारे पुराने रिकार्ड तोड़ दिए हैं। अक्षय कुमार और विपुल शाह को और क्या चाहिए?
अत्यंत कारगर तरीके से प्रचारित सिंह इज किंग को ओपनिंग अपेक्षा से थोड़ी कम रही। शत-प्रतिशत ओपनिंग नहीं हो सकी। मुंबई में बारिश की वजह से दर्शकों को दिक्कत हुई। मुंबई में एक मल्टीप्लेक्स ने प्रति दिन 28 शो रखे और उतने दर्शक जुटा लिए। सिंह इज किंग के संबंध में समीक्षकों की मिश्रित प्रतिक्रिया है। उसकी वजह से ऐसा माना जा रहा है आने वाले दिनों में दर्शक कम होंगे। उससे वितरकों और प्रदर्शकों को थोड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि यह फिल्म भारी कीमत में सभी ने खरीदी है। फिल्म की लागत अधिक होने के कारण कलेक्शन की राशि को मुनाफा बनने में वक्त लगेगा। विपुल शाह खुश हैं कि उनकी फिल्म ने आरंभिक कलेक्शन के नए रिकार्ड बनाए हैं।
अगली और पगली के प्रति बनी आरंभिक जिज्ञासा समाप्त हो चुकी है। पिछले हफ्ते इस फिल्म के दर्शक अचानक कम हो गए। कुछ सिनेमाघरों ने सिंह इज किंग के अतिरिक्त शो केलिए अगली और पगली उतार दी। मिशन इस्तांबुल और मनी है तो हनी है की अब चर्चा नहीं है।
इस हफ्ते सिद्धार्थ आनंद की बचना ऐ हसीनों और रूमी जाफरी की गॉड तूसी ग्रेट हो आ रही है। पहली रोमांटिक और दूसरी कामेडी फिल्म है।

Comments

nukhtachini said…
bahot jaldi log singh is king ko bhi bhool jayenge.
chavanni chap par bachke rahna ki samiksha pad kar hi dekhunga .

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट