बॉक्स ऑफिस:२५.०७.२००८

औसत व्यापार करेगी किस्मत कनेक्शन

सिनेमाघरो में भीड़ बनी हुई है। यह भीड़ मुख्य रूप से जाने तू या जाने ना के लिए है। आमिर खान ने इस फिल्म में एक नया गाना भी जोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि किशोर और युवा दर्शक उस गाने के लिए फिर से जाने तू.... देख रहे हैं। मुंबई और दूसरे शहरों के सिनेमाघरों में जाने तू.... के स्टार्स ने अपनी मौजूदगी से दर्शकों के बीच नई उत्तेजना पैदा कर दी है।

पिछले हफ्ते रिलीज फिल्मों में किस्मत कनेक्शन की ओपनिंग अच्छी रही। शाहिद कपूर-विद्या बालन की इस फिल्म पर दर्शकों की मिश्रित प्रतिक्रिया है। किस्मत कनेक्शन को जाने तू.... की सफलता का फायदा मिला है। सिनेमाघरों में पहुंचे दर्शक इसे भी देख रहे हैं। हालांकि सोमवार से थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन माना जा रहा है कि किस्मत कनेक्शन औसत व्यापार कर लेगी। पीवीआर को अपनी तीसरी फिल्म कांट्रैक्ट से जबरदस्त झटका लगा है। आमिर खान प्रोडक्शन के साथ आई उनकी तारे जमीन पर और जाने तू... ने अच्छा बिजनेस किया। तीसरी फिल्म राम गोपाल वर्मा की कांट्रैक्ट दर्शकों को अपनी तरफ नहीं खींच सकी। रामू की अंडरव‌र्ल्ड की फिल्मों की सफलता की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है। इसे समीक्षकों ने भी पसंद नहीं किया। पुरानी फिल्मों में लव स्टोरी 2050 और महबूबा सिनेमाघरों से उतर चुकी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट