५२ प्रतिशत ने 'कहानी हमारे महाभारत की' को बहुत बुरा माना

अभी पिछले दिनों एकता कपूर के महाभारत का प्रसारण आरम्भ हुआ है.फिलहाल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करते हुए चवन्नी उस सर्वेक्षण के नतीजे यहाँ दे रहा है,जो इसी पृष्ठ पर देखे जा सकते हैं। चवन्नी ने पाँच विकल्प दिए थे। बहुत अच्छा है,अच्छा है ,बुरा है ,बहुत बुरा है और ठीक है। आश्चर्य है की किसी ने भी इसे अच्छ है नही माना। बहुत अच्छा मानने वाले २६ पतिशत रहे तो बहुत बुरा मानने वालों का प्रतशत उनसे दोगुना ५२ प्रतिशत रहा। ठीक है और बुरा है मानने वालों का प्रतिशत बराबर रहा.दोनों ही विकल्पों में १०-१० प्रतिशत मत पड़े।
अब आप की बारी है.आप बताएं कि यह धारावाहिक आप को कैसा लगा?

Comments

बहुत ही बेकार ये ही कह सकता हूँ।
कुश said…
हम तो हर नये प्रयास का स्वागत करते है.. ग़लतिया सब से हो जाती है.. हालाँकि मेरा इसे देखने का कोई मूड नही है.. ऑर समीक्षा करने लायक अभी कुछ देखा नही है
PD said…
sach kahoon?? BR Chopada ji ka mahabharat dekhne ke baad kuchh bhi achchha nahi lagne vaala hai.. :)

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को