बॉक्स ऑफिस:११.०७.२००८

हिट हो गई है जाने तू या जाने ना

एक लंबे अंतराल के बाद बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ दिख रही है। टिकट नहीं मिल पाने के कारण दर्शक एक मल्टीप्लेक्स से दूसरे मल्टीप्लेक्स भाग रहे हैं। किसी भी निर्माता के लिए इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती कि उसकी फिल्म को देखने भीड़ उमड़ पड़ी हो। आमिर खान की यह लगातार तीसरी हिट है। उनके होम प्रोडक्शन से आई लगान और तारे जमीन पर के बाद जाने तू या जाने ना की सफलता से ट्रेड सर्किल यकीन करने लगा है कि आमिर खान दर्शकों की रुचि समझते हैं।
जाने तू या जाने ना के दर्शकों में लगातार इजाफा हो रहा है। मुख्य रूप से किशोर और युवा दर्शकों के बीच यह फिल्म पसंद की जा रही है। फिल्म में दोस्ती और प्यार का सरल एवं आधुनिकअंदाज उन्हें अपने अनुकूल और आसपास का लग रहा है। यही कारण है कि कॉलेज के नए सत्र आरंभ होते ही नए दोस्तों का झुंड सिनेमाघरों की ओर रूख कर रहा है।
जाने तू या जाने ना के साथ रिलीज हुई लव स्टोरी 2050 को दर्शकों ने नापसंद कर दिया है। उन्हें न तो इस फिल्म की लव स्टोरी पसंद आई और न 2050 का चित्रण। हालांकि फिल्म के निर्देशक हैरी बवेजा बयान दे रहे हैं कि उनकी फिल्म को नुकसान पहुंचाया गया। ट्रेड सर्किल की राय में उन्होंने खुद ही फिल्म को इस स्थिति में ला दिया। इस फिल्म को लेकर बना हाइप भी दर्शक नहीं जुटा सका। पहले हफ्ते में इसे 25 से 30 प्रतिशत दर्शक मिले। इसके विपरीत जाने तू या जाने ना ने अस्सी प्रतिशत से शुरूआत की। मौखिक प्रचार से जाने तू..... के दर्शकों की संख्या बढ़ रही है।
इस हफ्ते दो छोटी और एक बासी फिल्म रिलीज हो रही है। ऐसा लगता है कि जाने तू..... की बढ़त बरकरार रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को