किरण राव ने बनायी अलग प्रोडक्शन कंपनी

आमिर खान की पत्नी किरण राव ने सिनेमा 73 नाम से अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी बनायी है। वह अपनी पहली फिल्म इसी बैनर तले बनाएंगी। निर्देशन में आशुतोष गोवारीकर की सहायक रह चुकी किरण राव आमिर खान से शादी करने के बाद से सुर्खियों में रही हैं। आमिर खान से उनकी शादी के बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आमिर खान प्रोडक्शन के लिए किसी फिल्म का निर्देशन कर सकती हैं, जिसमें स्वाभाविक रूप से आमिर खान होंगे। आमिर खान ने इन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कहा कि किरण ने अपनी कंपनी खड़ी कर ली है और वह उसी बैनर से फिल्म बनाएंगी, जिसमें उनके होने की संभावना नहीं है।
हैदराबाद में गजनी की शूटिंग कर रहे आमिर खान ने खास बातचीत में किरण की फिल्म की घोषणा के बारे में पूछने पर कहा, किरण ने सिनेमा 73 नाम की कंपनी बनायी है। वह अपने बैनर तले एक छोटी फिल्म बनाना चाहती हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट उन्होंने स्वयं लिखी है और वह खुद इसे निर्देशित करेंगी। मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी है। मुझे वह फिल्म पसंद आई। किरण की फिल्म में स्वाभाविक रूप से आमिर खान तो होंगे ही? इस सवाल पर हंसते हुए आमिर खान ने कहा कि अभी तक तो मैं नहीं हूं। हां, किरण चाहेंगी तो मुझे खुशी होगी। आमिर खान ने आगे कहा कि वह इस फिल्म को छोटी प्रोडक्शन टीम के साथ गुरिल्ला टाइप से बनाना चाहती हैं। अगले दो-तीन महीनों में फिल्म की शूटिंग आरंभ हो जाएगी।

Comments

किरण राव के लिए शुभकामनएं.
उम्मीद अमिर खान उनपर ब्लॉग पर कुछ लिख चुके होंगे या लिखेंगे.

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को