बॉक्स ऑफिस:०१.०५.२००८
यशराज फिल्म्स ने सोचा नहीं होगा कि उनके साथ ऐसा हो सकता है। मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने उनकी एक नहीं सुनी और उनकी शर्तो पर समझौते के लिए तैयार नहीं हुए। नतीजा यह हुआ कि टशन मल्टीप्लेक्स में रिलीज ही नहीं हो पाई। इससे यशराज फिल्म्स को भारी नुकसान उठाना पड़ा। पहले तीन दिन या सप्ताहांत की कमाई पर केंद्रित मार्केटिंग इस बार चल नहीं पाई। टशन सिर्फ सिंगल स्क्रीन थिएटर में रिलीज हो सकी। वहां भी प्रदर्शन इतना शानदार नहीं रहा कि भरपाई हो सके। पहले दिन 60 से 65 प्रतिशत कलेक्शन रहा। दर्शकों ने टशन को सिरे से नकार दिया और एक तरह से यशराज फिल्म्स की मनोरंजन की मनमानी पर लगाम लगा दी। हालांकि बीते हफ्ते बाक्स आफिस पर टशन के मुकाबिल कोई दमदार फिल्म नहीं थी, इसके बावजूद टशन का जश्न नहीं मन सका। उम्मीद नहीं है कि टशन के कलेक्शन में अब कोई सुधार होगा। पिछले हफ्ते की दूसरी फिल्म सिर्फ को समीक्षकों की सराहना मिली, किंतु समुचित प्रचार और वितरण के अभाव में सिर्फ दर्शकों को आकर्षित नहीं कर सकी। इस हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं। अनंत महादेवन की अनामिका, दीपक शिवदासानी की मिस्टर ह्वाइट मिस्टर ब्लैक और हिरदेश कांबले की प्रणाली। तीनों मीडियम रेंज की फिल्में हैं और सीमित प्रिंट्स के साथ रिलीज हो रही हैं।
Comments