अमिताभ और वहीदा एक साथ

यह ख़बर दो दिन पुरानी हो चुकी है.अदालत और कभी-कभी में वहीदा रहमान और अमिताभ बच्चन को एक साथ देख चुके और दिनों के मुरीद रहे दर्शक उन्हें फिर से एक साथ देख सकेंगे.यह सम्भव किया है राकेश मेहरा ने.राकेश मेहरा की फ़िल्म दिल्ली-६ में दोनों एक साथ नज़र आयेंगे।
ख़बर के मुताबिक दिल्ली-६ में अभिषेक बच्चन के दादा-दादी को दिखाने की ज़रूरत थी.राकेश मेहरा सोच नहीं पा रहे थे कि किन दो सीनियर स्टार को पकड़ें,जो परदे पर सही लगें और अभिषेक के दादा-दादी भी दिखें.पिछले दिनों अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन जयपुर गए थे.तभी राकेश मेहरा को ख्याल आय कि गोदी में बच्चा और गली में ढिंढोरा... उनहोंने अमिताभ बच्चन को राजी कर लिया,उसके बाद वहीदा रहमान को राजी किया गया.बस बन गई जोड़ी.वैसे पिता अमिताभ बच्चन को उनके दादा के रोल में देखना रोचक होगा।
अमिताभ और वहीदा को लंबे समय के बाद बड़े परदे पर एक साथ देखना उनके प्रशंसक दर्शकों को निश्चित ही अच्छा लगेगा.

Comments

mamta said…
ये तो वाकई ख़बर है कि अमिताभ अभिषेक के दादा के रोल मे दिखेंगे। अब तो अमिताभ और रेखा की भी किसी फ़िल्म एक साथ आने वाले है।
कबीर सा रा रा रा रा रा रा रा रारारारारारारारा
जोगी जी रा रा रा रा रा रा रा रा रा रा री

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट