प्रेमीयुगल अभिषेक और ऐश्वर्या


आज हर जगह रोमांस और प्रेम का जिक्र हो रहा है.चवन्नी ने सोचा कि क्यों नहीं फ़िल्म इंडस्ट्री की कोई प्रेमकहानी बताई जाए.वैसे तो कई प्रेमीयुगल हैं,जिनकी प्रेम्कहानियाँ आकर्षित करती हैं और उनसे पत्र-पत्रिकाओं की सुर्खियाँ बनती है.टीवी चैनलों के ब्रेकिंग न्यूज़ बनते हैं.हालांकि पूरा देश ऐसी खबरों को महत्व दिए जाने की निंदा करता है,लेकिन उन्हें देखता भी है.यह एक सच्चाई है,जिसे अमूमन लोग स्वीकार नहीं करते.पॉपुलर कल्चर के प्रति एक घृणा भाव समाज में व्याप्त है।

चवन्नी अभिषेक और ऐश्वर्या की जोड़ी को अद्भुत मानता है.दोनों की शादी को मीडिया ने विवादों में भले ही ला दिया हो और हमेशा उन पर नज़र रखने का सिलसिला कम नहीं हुआ हो,इसके बावजूद दोनों बेहद सामान्य पति-पत्नी की तरह की जिंदगी के मजे ले रहे हैं.चवन्नी यह बात फिलहाल दावे के साथ इसलिए कह सकता है कि,उसने हाल ही में दोनों से मुलाक़ात की और ऐसे ही मुद्दों पर बात की.कहते हैं उनका हनीमून अभी तक ख़त्म नहीं हुआ है.मौका मिलते ही दोनों एक जगह हो जाते हैं.उनके पास ऐसी सुविधाएं हैं की वे भौगोलिक दूरी को अपने प्रेम के आड़े नहीं आने देते.हालांकि मीडिया इस बात से भी नाराज रहता है कि दोनों इस तरह से क्यों मिलते और साथ रहते हैं।

इस प्रेमीयुगल के साथ एक ख़ास बात है कि दोनों वर्किंग फ़िल्म स्टार हैं और दोनों ही काफी व्यस्त हैं.फिलहाल ऐसी कोई फिल्मी जोड़ी नहीं है जो टक्कर के स्टार हों और पति-पत्नी भी हों.आप सारे पॉपुलर स्टार को देख लें या तो उनकी शादियाँ नहीं हुई हैं या फिर उनकी बीवियाँ या शौहर फ़िल्म स्टार नहीं हैं या नहीं रहे.बहुत मुश्किल होता है हमकदम बनना.अभिषेक और ऐश्वर्या अपने दाम्पत्य की चुनौतियों को समझते हैं और थोड़े सावधान भी रहते हैं।

चवन्नी आज उन्हें बधाई देता है और पुरने रिवाज के हिसाब से कहना चाहता है कि उन्हें किसी की नज़र न लगे.चश्मेबद्दूर ...

Comments

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट