चवन्नी सर्वेक्षण-२००७ सर्वोतम फिल्म
साल ख़त्म होने जा रहा है.चवन्नी अपनी तरफ से किसी फिल्म का नाम नहीं लिख रहा है.चवन्नी की चाहत है कि ब्लॉग लिखने-पढ़ने वाले फिल्मों के दर्शक अपनी राय यहाँ लिखें.यह राय टिप्पणी के रुप में दी जा सकती है. ब्लॉगर जनमत जानने की सुविधा देता है,लेकिन वहाँ चवन्नी को पहले कुछ नाम लिखने पड़ते.चवन्नी नहीं चाहता कि आप चंद विकल्पों में फँसें।
तो आइये इस आयोजन में हिस्सा लें और अपनी पसंद जाहिर करें।
उम्मीद है आप चवन्नी को निराश नहीं करेंगे.
तो आइये इस आयोजन में हिस्सा लें और अपनी पसंद जाहिर करें।
उम्मीद है आप चवन्नी को निराश नहीं करेंगे.
Comments
taare zameen par