निखिल द्विवेदी:२००८ का पहला सितारा


चवन्नी अमृता राव से मिलने गया था.विवाह सफल हो गयी थी.अमृता की तारीफ हो रही थी और हिरोइन के तौर पर उनका दर्जा थोडा ऊँचा हो गया था.हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में हर फिल्म के साथ स्टारों का कद छोटा -बड़ा होता रहता है.बहरहाल बातचीत खतम होने पर अमृता ने चवन्नी से कहा कि आप मेरी फिल्म के हीरो से मिल लो.अरे हाँ,बताना भूल गया.अमृता राव माई नेम इज एन्थोनी गोंसाल्विस की शूटिंग कर रही थीं।
चवन्नी को तो नए लोगों से मिलना अच्छा लगता है.उसने टपक से हाँ कहा.एक शॉट चल रहा था.शॉट में एक नौजवान दौड़ता हुआ आता है और अमृता राव से कुछ कहता है.साधारण सा रनिंग शॉट था ,लेकिन उस नौजवान का उत्साह देखते ही बन रहा था.शॉट खत्म होने पर मुलाक़ात हुई और क्या यादगार मुलाक़ात रही कि चांद ही बातों में उसने चवन्नी को अपने मुरीद बना लिया.जी,चवन्नी निखिल द्विवेदी की बात कर रहा है।
निखिल की माई नेम इज एन्थोनी गोंसाल्विस २००७ में ही आनेवाली थी.किसी कारन से फिल्म में देरी हो गयी है,लेकिन अच्छा ही रहा .अब निखिल द्विवेदी २००८ का पहला सितारा होगा.निखिल की फिल्म ११ जनवरी २००८ को रिलीज हो रही है.निखिल इलाहबाद के हैं और उनकी आंखों में फिल्म स्टार बनने के सपने तैर रहे हैं.उनका आत्मविश्वास भरोसा देता है कि उनके सपने ज़रूर पूरे होंगे.इसे संयोग कहें कि उनकी पहली फिल्म बतौर हीरो ही आ रही है.फिल के निर्देशक इ निवास ने उन्हें दो फिल्में दिन.दोनों में ही छोटे रोल थे.निखिल ने मना कर दिया और यह कहते हुए मना किया कि मुझे तो स्टार बनना है।
निखिल को शाहरुख़ खान पसंद करते हैं.उनकी कम्पनी माई नेम इज एन्थोनी गोंसाल्विस का निर्माण कर रही है.पिछले दिनों वे इस फिल्म के म्यूजिक रिलीज में आये और अपना प्रेम जाहिर किया.चवन्नी को इस बात की ख़ुशी है कि लंबे समय के बाद हिन्दी प्रदेश से एक नौजवान स्टार बनने का सपना लेकर मुम्बई पहुँचा है और उसे पहली कामयाबी मिली है.

Comments

Anonymous said…
congratulations!keep it up nikhil.cheers!!

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को