बंद हुआ आमिर खान का ब्लॉग


चवन्नी बडे दुख के साथ आप को बता रह है कि आमिर खान ने अपने ब्लॉग को बंद करने का फैसला ले लिया है.उनहोंने अपने आख़िरी ख़त में लिखा है कि उन्हें भी इस बात के बेहद तकलीफ है,क्यों कि ब्लॉग के जरिये कई नए दोस्त बने थे और कुछ नयी बातें सामने आयी थीं.आमिर ने लिखा है कि एक तो उनके पास समय नही है और फिर ब्लॉग का बैंडविड्थ भी नही मिल पायेगा.हम सभी जानते हैं कि काम के पक्के आमिर खान एक बार में एक ही काम करते हैं और पूरे मनोयोग से करते हैं.जैसे अगर वह आप से मिल राहे हैं तो उनका पूरा ध्यान सिर्फ आप पर रहता है.
इस दुख भरी खबर से चवन्नी भी काफी दुःखी हुआ था...आमिर थोड़े मजाकिया मिजाज के आदमी हैं.उनहोंने ब्लॉग पर लिखे अपने आख़िरी ख़त में एक लम्बा स्पेस देने के बाद बताया है कि अब उनका ब्लॉग नयी जगह पर जा रह है और उसका नया पता होगा.यहाँ पर और भी कई खूबियां रहेंगी.आमिर अपना वेब साईट लेकर आ राहे हैं.उस वेब साईट का चैट रूम चौबीस घंटे खुला रहेगा.वहाँ आमिर कभी बता कर तो कभ बिना बताये आएंगे और सभी से बातें करेंगे.अगर कोई दिलचस्प बात कर रह होगा तो वे उसके साथ चैट रूम में अलग से बात करेंगे।
http://www.aamirkhan.com/ वेब साईट आज रात मध्य रात्री में आरम्भ होगा.आमिर कल पहली बार यहाँ लाइव चैट करेंगे.अगर बातचीत करनी हो तो आज रात में ही अपना पंजीकरण कर लें.ज्यादा जानकारी के लिए उनके ब्लॉग पर जाएँ.यह आज रात ११.५९ तक चालू रहेगा.ब्लॉग देखने के लिए चवन्नी के लिंक्स में आमिर खान का नाम देखें.

Comments

Yunus Khan said…
आमिर की तरह आपने भी ये ख़बर उसी अंदाज में देकर थोड़ा गच्‍चा तो दिया ही ।
Unknown said…
aisa kya?
antim sach hai ki jaankari milae.thoda maza aa jaaye to kya bura hai.
Sajeev said…
वाह चवन्नी साब आप ने भी लगता है आमिर भाई से बहुत कुछ सीख लिया है
हा हा!! हेडिंग देखकर अफ़सोस हो रहा था लेकिन पूरी खबर पढ़कर ठीक लगा।
शुक्रिया सूचना के लिए!
Udan Tashtari said…
लगा था बुरी खबर है...मगर यह तो अच्छी निकली. वाह भाई, क्या अंदाज है किस्सागोही का.

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट