जॉन-बिपाशा:अंतरंग पल












जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु को लेकर पत्र-पत्रिकाओं में तरह-तरह की बातें छपती रहती हैं.कुछ गॉसिप लेखक दोनों को अलग करने में तुले हैं.चवन्नी दोनों से अलग-अलग और एक साथ भी मिल चूका है.दो अंतरंग प्रेमियों की भाव और दैहिक मुद्राओं से कोई अनुमान लगा सकता है कि प्रेमियों के संबंध कितने गहरे हैं.ठीक है कि दोनों ऐक्टर हैं,लेकिन दोनों मनुष्य भी तो हैं।
चलिए चवन्नी आप के लिए दोनों के अंतरंग पलों को बयां करती तसवीरें ले आया है.ये तसवीरें बिपाशा बसु के ब्लोग से ली गयी हैं।
http://bipashabasunet।com/cms/ बिपाशा का पर्सनल वेब पोर्टल

Comments

Anonymous said…
तस्वीरें लुभावनी हैं.कुछ अंतरंग बातें भी बताते.
Anonymous said…
you have given a wrong id of bipasha's portal.

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट