महानतम क्रांति है ब्लॉग-शेखर कपूर
मशहूर फिल्मकार शेखर कपूर नियमित रूप से ब्लॉग लिखते हैं.उन्होंने अपने ब्लॉग पर इसके महत्व के बारे में लिखा है...मेरे विचार से ब्लॉग हमारे समय की महानतम क्राति है.अभी तो हम इसकी परिधि ही देख सके हैं.अपनी बात रखने का यह परम लोकतांत्रिक माध्यम है.यह अपने संविधान से मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का ही नया रूप है.आप अपनी बात नहीं कह सकते तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का क्या अर्थ रह जाता है. निहित स्वार्थ से नियंत्रित मीडिया का विकल्प है यह...मुझे ब्लॉग लिखने में आनंद आता है.मैं पूरी दुनिया से सीधे संबंध स्थापित कर लेता हूं और वह भी दोतरफा...
Comments
अपने मन की भ़ड़ास सार्वजनिक रूप से निकालने को क्रांति तो नहीं कह सकते। बहुत से लोग केवल भड़ास निकालने के लिए ही ब्लॉगिंग करते हैं।
सब अपने ब्लॉग लिख रहे हैं । इनसे सीधा संपर्क हो जाता है । नेट पर भटकते हुए मुझे कल उदय प्रकाश
का ब्लॉग मिला । वो चुपचाप अपना ब्लॉग चला रहे हैं । बिना किसी एग्रीगेटर पर रजिस्टर किये ।
चुपचाप हमने भी ब्लॉग खंगाल डाला और कुछ सलाह दे डालीं । क्रांति है ब्लॉग । अपने प्रिय कलाकारों, लेखकों
या व्यक्तियों से सीधे संपर्क का ज़रिया बनते हुए क्रांति ला रहा है ब्लॉग