१ मिनट की फिल्म बनायें
क्या आप को लगता है कि आप के अन्दर फिल्म बनने की प्रतिभा है तो देर किस बात की.पैशन फ़ॉर सिनेमा के लिंक पर जाएँ और वहाँ से पूरी जानकारी लेकर अपनी फिल्म बनायें.अगर आप विजेता हुए तो आप अनुराग कश्यप,हंसल मेहता,रामू रमनाथान, ओनिर और निशिकांत कामत के साथ प्रशिक्षु बन सकते हैं.इसके लिए आप को १ मिनट की फिल्म बनानी होगी.आप इस पोस्ट के दाहिने में दिए लाल रंग के पीएफसीवन के लिंक पर क्लिक करें.चवन्नी को लगा कि यह हिंदी भाषियों के लिए भी अच्छा मौका है.
Comments