करिश्मा और करीना

करिश्मा और करीना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के पहले मशहूर परिवार की बेटियाँ हैं.राज कपूर जब तक जीवित और सक्रिय रहे ,तब तक उनहोंने अपने परिवार की किसी बेटी को फिल्मों में नहीं आने दिया.वजह चवन्नी समझ सकता है.चवन्नी ने राज कपूर और उनकी हीरोइनों दस काफी किस्से सुन और पढ़ रखे हैं .कहा जाता है कि राज कपूर आशिक मिजाज इन्सान थे और अपनी हीरोइनों से प्रेम कर बैठते थे.राज कपूर और नर्गिस के प्रेम के बारे में सभी जानते है.दुनिया उसे दिव्य और अदभुत मानती है,लेकिन चवन्नी लगता है कि संजय दत्त की एक समस्या नर्गिस का सार्वजनिक प्रेम रहा है.संजय दत्त के जवान होने के दिनों के किस्से पढ़ लें.वे अपनी मम्मी से काफी नाराज़ थे.जब उनकी मम्मी कैंसर से मर रही थीं तो वे बाथरूम में बंद होकर नशे के कश ले रहे थे. कोई ग्रंथि तो थी,जो बाद में किसी और शक्ल में सामने आयी.चवन्नी की यही दिक्कत है,बात कहीँ से शुरू करता है और कहीँ और चला जाता है.बात तो राज कपूर ...अरे नहीं करिश्मा और करीना कि हो रही थी.माफ़ करें यहाँ बबीता का ज़िक्र आएगा.राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर से शादी करने के बाद बबीता को लगा था कि वह पहले कि तरह फिल्मों में काम करती रहेगी.लेकिन कपूर खानदान की बहू बनते ही उन्हें घर की क़ैद मिल गयी.बबीया और रणधीर कपूर के संबंध टूट गए.कहते हैं बबीता ने क़सम खायी थी कि अपनी बेटियों को हीरोइन बनाकर रहेगी.उन्होंने कपूर खानदान के सपोर्ट के बिना यह कर दिखाया.कितना विचित्र लगता है कि कपूर खानदान की बेटी की पहली फिल्म प्रेमकैदी थी.बहरहाल करिश्मा ने मेहनत की और अपने दम पर फिल्मों में एक जगह भी हासिल की.फिर करियर की ऊंचाई पर उनका अभिषेक बच्चन से प्रेम हुआ.दोनों की सगाई हुई आैर सगाई टूट भी गई.लोगों ने यहां भी बबीता को विलेन बना दिया,जबकि बबीता की चिंताएं एक मां की चिंताएं थीं जिसकी बेटी किसी संघर्षरत एक्टर से शादी करने जा रही थी.चवन्नी को सारा किस्सा मालूम हैणसगाइर् टूटने की वजह कुछ और थी.आज करिश्मा फिल्मों से दूर जा चुकी हैं और उनकी वापसी की संभावनाएं भी कम हैं.रही बात करीना की ताे उस पर अगली बार...

Comments

Anonymous said…
तो चवन्नी मियां,क्या बता रहे हो बहनों के बारे में.कुछ खुलासा होगा कि सब बंद बंद...
Anonymous said…
चवन्नी जी,

बहुत बहुत धन्यवाद जानकारी देने के लिए. बहुत दिनों से करिश्मा, करीना, राज कपूर, नार्गिश, रणधीर कपूर, बबिता वगैरह के बारे में जानकारी लेने की इच्छा आपने आज पूर्ण कर दी. साथ में संजय दत्त और अभिषेख बच्चन के बारे में जानकारी किसी बोनस से कम नहीं.

करीना के बारे में विस्तार से जल्दी ही लिखिएगा.इंतजार रहेगा.
TheUninitiated said…
chavanni sir shaadi tootne ki vajah apun ko bhi maloom hai. :P

Popular posts from this blog

तो शुरू करें

सिनेमालोक : साहित्य से परहेज है हिंदी फिल्मों को

फिल्म समीक्षा: 3 इडियट