सिनेमालोक : चीन के आमिर चाचा
सिनेमालोक चीन के आमिर चाचा – अजय ब्रह्मात्मज चीन के पंइचिंग शहर में बस गए भारतीय विनोद चंदोला ने पिछले हफ्ते अपने बेटे हिंमांग का एक वीडियो भेजा। हिमांग ने चीन में पिछले दिनों रिलीज हुई ' सीक्रेट सुपरस्टार ' के लोकप्रिय गीत ' नचदी फिरा ' का कवर वर्सन गाया है। हिमांग को पिता से हिंदी की समझ मिली है। उनकी मां दक्षिण कोरिया की हैं। उन्हं चीनी , कोरियाई और थोड़ी हिंदी आती है। पेइचिंग में रहने की वजह से वे आम तौर पर चीनी बोलते हैं। वे चीनी और कोरियाई में गीत गाते हैं। पहली बार पिता की मदद से उच्चरण ठीक कर उन्होंने हिंदी में गाना गाया है। उन्होंने बताया कि वे भी आमिर खान की लोकप्रियता के प्रभाव में हैं। पिता की तरफ से भारतीय होने के नाते उनके दोस्त भी हिंदी गानों की फरमाईश कर रहे थे। हिंमांग चीन के उन युवकों के एक प्रतिनिधि हैं , जिन्हें ' आमिर चाचा ' बहुत पसंद हैं। सभी जानते हैं कि आमिर खान की फिल्में चीन में बहुत ज्यादा पसंद की जा रही हैं। उनके कारोबार ने हिंदी फिल्मों के लिए नया बाजार खोल दिया है। चीन में आमिर खान की लोकप्रियता और प्रभाव...