दरअसल : फिल्म स्टार्स के फैशन ब्रांड
दरअसल... फिल्म स्टारों के फैशन ब्रांड -अजय ब्रह्मात्मज दो दिन पहले सोनम कपूर ने अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिल कर खुद का नया फैशन ब्रांड ‘ रिसोन ’ आरंभ किया। सारे मशहूर ब्रांड सोनम कपूर के साथ मिल कर फैशन का नया ब्रांड शुरू करना चाह रहे थे। सोनम ने मौके की जरूरत को समझा और बहन रिया के साथ इस वंचर की शुरूआत कर दी। सोनम की स्टायलिंग रिया कपूर ही करती हैं। दोनों बहनों की कोशिश है कि शहरी मिडिल क्लास की लड़कियों को किफायती कीमत में फैशनेबल कपड़े मिल जाएं। रिया और सोनम के पहले कई फिल्म स्टार अपने फैशन ब्रांड ला चुके हैं। वे सफल भी हैं और निश्चित कमाई कर रहे हैं। इनमें से सबसे अधिक कामयाबी सलमान खान को मिली है। उनका ‘ बीइंग ह्यूमन ’ ब्रांड अब प्रदेशों की राजधानियों से आगे जिला शहरों तक में खुल रहा है। भारतीय समाज में फिल्म स्टार ही फैशन आइकॉन माने जाते हैं। समाज के अप्न्य क्षेत्रों की तरह फैशन जगत में भी उनकी तूती बोलती है,क्योंकि उनके नाम के साथ उनकी लोकप्रियता जुड़ी होती है। फिल्मों और फिल्म स्टारों से ही हमारे देश के युवा फैशन सीखते हैं। किसी फिल्म के...