परिपक्व हुआ प्रेम - सलमान खान
-अजय ब्रह्मात्मज सूरज बड़जात्या और सलमान खान का एक साथ आना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बड़ी खबर है। सलमान खान को सुरज बड़जात्या की फिल्म ‘ मैंने प्यार किया ’ से ही ख्याति मिली थी। उनकी फिल्म ‘ हम आपके हैं कौन ’ में भी सलमान खान थे,जो पांच सालों तक सिनेमाघरों में टिकी रही। फिर ‘ हम साथ साथ हैं ’ में दोनों साथ आए। उसके बाद एक लंबा अंतराल रहा। सूरज बड़जात्या अपनी कंपनी को मजबूत करने में लगे रहे और सलमान खान मसाल फिल्मों में अपनी मौजूदगी मजबूत करते रहे। दो साल पहले खबर आई कि सूरज बड़जात्या और सलमान खान साथ काम करेंगे ? इस खबर से सभी चौंके,क्योंकि ऐसा लग रहा था कि इस बीच सलमान खान की लोकप्रियता का कद विशाल हो गया है। क्या वे सूरज बड़जात्या की सीधी-सादी पारिवारिक कहानी में जंचेंगे। कुछ तो यह भी मान रहे थे कि दोनों की निभेगी नहीं और यह फिल्म पूरी नहीं हो पाएगी। फिल्म में समय लगा। बीच में व्यवधान भी आए। प्रशंसकों की सांसें अटकीं। बाजार और ट्रेड के पंडित भी अनिश्चित रहे। लेकिन अब सब क्लीयर हो चुका है। पिछले कुछ समय से सलमान खान ‘ प्रेम रतन धन पायो ’ का धुआंधा...