सजग-सक्रिय महानायक अमिताभ बच्चन
जन्मदिन विशेष -अजय ब्रह्मात्मज दिलीप कुमार,मनोज कुमार,शशि कपूर,शत्रुघ्न सिन्हा,अमोल पालेकर,संजय खान,जीतेन्द्र कबीर बेदी,विनोद खन्ना,रणधीर कपूर,धर्मेन्द्र,सुरेश ओबेरा और अमिताभ बच्चन में एक समानता है कि सभी 70 की उम्र पार कर चुके हैं। इस सूची में और भी अभिनेताओं के नाम जोड़े जा सकते हैं। इनमें केवल अमिताभ बच्चन अभी अपनी सक्रिय मौजूदगी से दर्शकों को विस्मित कर रहे हैं। हिंदी फिल्मों के इतिहास में खंगाल कर देखें तो दिलीप कुमार और अशोक कुमार 70 की उम्र के बाद भी फिल्मों में अभिनय करते रहे और दमदार मुख्य भूमिकाओं में नजर आते रहे। दूसरे अभिनेताओं को भी छिटपुट फिल्में मिलीं। उन सभी में अमिताभ बच्चन के अलावा और कोई लीड भूमिकाओं में इतनी लंबी पारी तक अभिनय करता नजर नहीं आता। अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ ऐड पर्ल्ड और सोशल मीडिया में भी सक्रिय हैं। वहां भी लोग उप पर गौर करते हैं। उन्हें फॉलो करते हैं। उनके प्रशंसक बने हुए हैं। हालांकि अमिताभ बच्चन अपनी पिछली मुलाकातों में लगातार कहते रहे हैं कि अब फिल्मों का भार उनके कंधों पर नहीं रहता,लेकिन उनकी पिछली फिल्...