ब्लॉग पर बेलाग बच्चन
बच्चन यानि बिग बी यानि अमिताभ बच्चन को इस अंदाज में आपने नहीं देखा होगा.आप जरा उनके ब्लॉग पर जाएं और उनकी छींटाकशी देखें। उन्होंने चौथे दिन के ब्लॉग में शत्रुघ्न सिन्हा पर सीधा आरोप लगाया है.पिछले दिनों शत्रु भइया ने अपने अंदाज में कहा कि आईफा के नामांकन की क्या बात करें?वहाँ कोई किसी का बेटा है,कोई किसी कि बहु है और कोई किसी कि बीवी है.उनकी इस टिपण्णी के आशय को समझते हुए बिग बी चुप नहीं रहे.उन्होंने रवीना टंडन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के समय के विवाद का जिक्र किया और बताया कि कि कैसे तब कि जूरी में पूनम सिन्हा की सिफारिश पर मैकमोहन को शामिल किया गया था.जो लोग नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए चवन्नी बता दे कि शत्रुघ्न सिन्हा कि पत्नी हैं पूनम सिन्हा.बहरहाल,बिग बी के ब्लॉग से लग रहा है कि वे सभी को जवाब देने के मूड में हैं।
उन्होंने एक साल पहले आउटलुक पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट में शामिल टिप्पणीकारों को भी नहीं बख्शा है.उन्होंने सुनील गंगोपाध्याय,राजेंद्र यादव,प्रभाष जोशी और परितोष सेन को जो पत्र लिखे थे,उन्हें सार्वजनिक कर दिया है.उन्होंने सभी को चुनौती दी है कि वे अपनी टिप्पणियों को सही ठहराएँ.उन्होंने लोकतांत्रिक और सेकुलर देश में रहने काहवाला देते हुए कहा है कि उन्हें अपने धर्म के पालन का पूरा अधिकार है .एक जगह वे ख़ुद को हिंदू कहते हैं।
बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के ब्लॉग को पढ़ना रोचक अनुभव हो सकता है.आप पढ़ें और देखें कि हमारे आइकन कि क्या चिंताएं हैं.वे भी आम ब्लॉगर की तरह पहले अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.उन्हें ऐसा लगता है कि मीडिया ने उनके साथ हमेशा अन्याय किया है.इस ब्लॉग के जरिये वे स्सेधे अपने पाठकों और दर्शकों से सम्बन्ध बना रहे हैं।
शिकायत और गुस्से तक ही उनका ब्लॉग सीमित नहीं रहता.वे बेलाग तरीके से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय भी जाहिर करते हैं.पहली बार अमिताभ बच्चन के उदगार पढने को मिल रहे हैं.आप यह भी देखें कि वे कितने व्यस्त हैं,फिर भी अपनी पोस्ट करते हैं.रात के तीन और चार बजे उन्होंने पोस्ट अपडेट किए हैं।
चवन्नी को पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग के जरिये हम देश के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को करीब से जान पाएंगे.
उन्होंने एक साल पहले आउटलुक पत्रिका में छपी एक रिपोर्ट में शामिल टिप्पणीकारों को भी नहीं बख्शा है.उन्होंने सुनील गंगोपाध्याय,राजेंद्र यादव,प्रभाष जोशी और परितोष सेन को जो पत्र लिखे थे,उन्हें सार्वजनिक कर दिया है.उन्होंने सभी को चुनौती दी है कि वे अपनी टिप्पणियों को सही ठहराएँ.उन्होंने लोकतांत्रिक और सेकुलर देश में रहने काहवाला देते हुए कहा है कि उन्हें अपने धर्म के पालन का पूरा अधिकार है .एक जगह वे ख़ुद को हिंदू कहते हैं।
बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के ब्लॉग को पढ़ना रोचक अनुभव हो सकता है.आप पढ़ें और देखें कि हमारे आइकन कि क्या चिंताएं हैं.वे भी आम ब्लॉगर की तरह पहले अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.उन्हें ऐसा लगता है कि मीडिया ने उनके साथ हमेशा अन्याय किया है.इस ब्लॉग के जरिये वे स्सेधे अपने पाठकों और दर्शकों से सम्बन्ध बना रहे हैं।
शिकायत और गुस्से तक ही उनका ब्लॉग सीमित नहीं रहता.वे बेलाग तरीके से विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय भी जाहिर करते हैं.पहली बार अमिताभ बच्चन के उदगार पढने को मिल रहे हैं.आप यह भी देखें कि वे कितने व्यस्त हैं,फिर भी अपनी पोस्ट करते हैं.रात के तीन और चार बजे उन्होंने पोस्ट अपडेट किए हैं।
चवन्नी को पूरी उम्मीद है कि इस ब्लॉग के जरिये हम देश के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को करीब से जान पाएंगे.
Comments